फैशन ऐसी चीज़ होगयी है जो कैसी भी हो उसका मतलब समझ में आये या ना आये बस फैशन करना है। आपने शर्ट्स में वो लूप तो देखे ही होंगे जिसे आप फैशन समझते हैं। क्या आप जानते हैं क्यों होते है वो लूप ? हम आज आपको यही बताने आये हैं। तो आप भी जान लीजिये उन लूप के बारे में। अगर नहीं पता तो जान लो!
जब 'Wordrobes' नहीं हुआ करते थे, बड़ी अलमारियां नहीं थी, तब यह Loop ही शर्ट को टांगने के काम आते थे। इससे शर्ट की इस्त्री भी खराब नहीं होती थी। दरअसल, शर्ट में इस तरह के Loop लगाने का चलन 1960 के दशक में अमेरिका की ‘Oxford Button Down Shirts’ से शुरू हुआ था। इन शर्ट्स को ‘Locker Loop’ शर्ट्स कहा जाता था। धीरे-धीरे हर ब्रांड ने इस तरह की सुविधा देना शुरू की और फिर ये शर्ट्स का एक हिस्सा बन गए।
आज के दौर में इनकी उपयोगिता कुछ कम है, लेकिन Loop वाली शर्ट आजकल लोग फैशन समझ कर पहनते हैं। वैसे भी फैशन बड़ी चीज़ है।
इन रंगों के कपड़े पहने से लोग होते है इम्प्रेस
फैशन के मामले में लड़के भी नहीं है पीछे, जानिए कुछ टिप्स