Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

इन रंगों के कपड़े पहने से लोग होते है इम्प्रेसइन रंगों के कपड़े पहने से लोग होते है इम्प्रेस

$
0
0

क्या आप जानते है कि हर रंग कुछ कहता है. आप किस रंग के कपडे पहनते हिअ इसका आपके व्यक्तित्व पर बहुत गहरा असर पड़ता है. यदि आप लोगो को पहली बार में ही इम्प्रेस करना चाहते है तो इन रंगों के कपड़ों का चुनाव करे. 

1. नीला रंग: नीला एक ऐसा रंग है जिसे महिला और पुरुष समान रूप से पसंद करते हैं. एक अध्ययन के मुताबिक, करीब 33 फीसदी महिलाओं को नीला रंग बहुत पसंद होता है जबकि 57 प्रतिशत पुरुषों को भी यह रंग भाता है. यह रंग सुरक्षा की भावना लिए हुए होता है. गुणवत्ता और निर्भरता का यह रंग मानसिक सक्रियता का भी प्रतीक है. 

2. काला रंग: यह भी एक बेहतर विकल्प है. इस रंग को रहस्य से जोड़कर देखा जाता है. काला एक ऐसा रंग है जो सामने वाले पर प्रभाव छोड़ने का काम करता है. यह रंग मजबूती का प्रतीक भी है. 

3. लाल रंग: अगर आपको सामने वाले का पूरा अटेंशन चाहिए और आप चाहते हैं कि उसकी नजरें आपसे एक पल के लिए भी न हटें तो लाल रंग पहनकर जाना आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. लाल उत्सुकता, ड्रामा, उतावलेपन, मजबूती और सकरात्मकता का रंग है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles