बालों को कलर करना आजकल बहुत ट्रेंड में है। अधिकतर लड़कियां ट्रेंडी लुक करने के लिए अपने बालों को कलर कराती हैं। जिसके लिए वो बहुत खर्च भी करती हैं। और ज्यादा दिन कलर टिकता भी नहीं है। तो हम आपके लिए लाएं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके कलर को रखेंगे ज्यादा समय तक। अगर आप भी चाहते हैं ऐसा तो अपनाएं कुछ ये टिप्स।
* बालों में लंबे समय तक कलर को बनाएं रखने के लिए आप कलर प्रोटेक्टिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करना बंद करना पड़ेगा।
* बालों को धुप से बचाएँ। धुप लगने से बालों का कलर हल्का पड़ने लगता हैं और इससे बाल भी बेजान बनते हैं। तो उन्हें हमेशा ढँक के रखें।
* बालों को गर्म पानी से कभी ना धोएं। इससे बालों का कलर ज्यादा दिन नहीं टिक पाता है और बालो के टूटने की समस्या सामने आती है।
* 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर में आधा कप पानी मिला लें और बालों को धो लें। इससे आपके बालों में लगा कलर और भी अधिक गहरा हो जाएगा।
* बालों को बार-बार ना धोएं, ऐसा करने से बालों का कलर निकल जाता है। बालों के रंग को लंबे समय तक टिकाने के लिए आप कम से कम शैम्पू करें।
जानिए कैसे धूप करती है आपके बालो और स्किन का फायदा
साड़ियों के ऊपर बहुत जचेंगे ये हेयर स्टाइल्स