नींबू: ताजा नींबू बालों की चमक वापिस लाता है, नींबू को पानी के साथ मिलाकर ब्लीच करने से बाल प्राकृतिक रूप से निखरते हैं. 2 नींबू का रस निकालकर, जितना रस है उससे कम मात्रा में पानी मिलाकर एक मिश्रण बना लीजिए. इसे बालों पर लगाकर 3 घंटे बाद बालों को धो लें. इससे बालों की खोई रंगत वापिस आ जायेगी.
मेंहदी: मेंहदी का प्रयोग हांथों के लिए ही नहीं होता है बल्कि इससे बालों को ब्लीच भी किया जा सकता है. मेहंदी का पाउडर और कैमोमाइल पाउडर बराबर मात्रा में लेकर उबले पानी के साथ गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. इसे बालों में लगाकर 1 घंटें के लिए छोड़ दीजिए, अगर आप इसका बेहतर परिणाम चाहते हैं तो 2 घंटे के बाद बालों को धुलें.
दालचीनी: दालचीनी भी एक प्राकृतिक ब्लीचिंग पावडर है. लगभग एक मुट्ठी दालचीनी का पाउडर कंडीशनर में मिला लीजिए. इसे पूरे बालों में अच्छी तरह मिलायें, इसे सही तरीके से लगाने के लिए आप कंघी का प्रयोग भी कर सकते हैं. इस मिश्रण को पूरी रात के लिए बालों में लगा रहने दें फिर सुबह इसे साफ कर लें.