एक अच्छी मुस्कान के लिए सुन्दर होठों का होना बहुत जरूरी होता है. यदि आपके होठ सॉफ्ट और चमकदार नहीं है तो आप नीचे दी गई टिप्स के जरिये इन्हें सुन्दर और सेक्सी बना सकते है.
उपाय #1 :
दालचीनी में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं. दालचीनी का उपयोग कर आप अपने होठों की खोई लाली और बेजान परत को ठीक कर सकती हैं. आप बस दालचीनी के पाउडर को अपनी पसंद के किसी भी तेल जैसे बादाम, नारियल के साथ मिला कर एक शीशी में रख लें और उसे रोज नियमित रूप से रात में सोने से पहले होंठो पर मसाज करें. कुछ दिन बाद आप पाएंगी की आपके होंठ पहले से अच्छे हो गए हैं.
उपाय #2 :
नारियल का तेल एक प्राकृतिक तेल है. नारियल का तेल बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है. इसके इस्तेमाल से होंठ सूखते नहीं. अगर आप नारियल के तेल की कुछ बूंदे रोजाना लगाए तो आप होंठो की होने वाली समस्या से निजात पा सकती हैं.