वैक्सिंग करने से शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जाता है. ऐसा करने से बाल पहले से कम और मुलायम आते हैं. यदि आप वैक्स पहली बार कर रही है तो हम आपको बता दे कि वैक्स दो प्रकार की होती है.
1. हॉट वैक्स: हॉट वैक्स को सीधे आग पर रखकर गर्म किया जाता है शरीर के नाजुक अंगों पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे- चेहरे, गर्दन व गालों पर.
उपयोग विधि: वैक्स को आग पर गर्म करें. जिस जगह वैक्सिंग करनी है उस जगह Talcum Powder लगाएं जिस दिशा में बाल उग रहे हैं उससे विपरीत दिशा में Wax लगा दें Skin को कस कर पकड़ें और धीरे-धीरे बालों की दिशा में Wax निकाल दें.
2. कोल्ड वैक्स: कोल्ड वैक्स बांहों, टांगों और बगलों के लिए suitable है. जिस जगह बाल हटाना है उसी जगह वैक्स लगा लें और पट्टी चिपका कर उल्टी दिशा में कस कर खींचे.
उपयोग विधि: 1/2 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 11/2 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन.
विधि: चीनी और पानी की चाशनी बना लें फिर Citric Acid डाल दें फिर गाढ़ा होने पर उतार दें फिर एक चम्मच ग्लिसरीन डॉल दें. Wax करने के बाद पाँच मिनट Cold Cream से मालिश करें.