Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

चाहतें हैं ग्लोइंग स्किन,तो कभी न तोड़े ये ब्यूटी रूल्सचाहतें हैं ग्लोइंग स्किन,तो कभी न तोड़े ये ब्यूटी रूल्स

$
0
0

आप अपने चेहरे की डर्ट और ऑइल हटाने के लिये फेस स्क्रब का यूज़ करती हैं। अगर यही फेस स्क्रब आपके चेहरे को डैमेज कर रहा हो तो? जी हाँ,ये चीज़े आपकी स्किन को डैमेज कर सकती हैं। अपने चेहरे को और ग्लोइंग बनाने के लिए यूज़ करें कुछ ये ब्यूटी टिप्स जिससे आपकी स्किन रहेगी डैमेज फ्री।

1. ज्यादा या गलत तरीके से स्क्रबिंग - ज्यादा स्क्रबिंग स्किन के नैचुरल मॉइश्चर को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए 2 मिनट से ज्यादा और हफ्ते में दो बार से ज्यादा स्क्रब कभी न करें। स्क्रूबिंग के बाद फेसपैक लगाना कभी न भूलें।

2. फेस स्टीम लेने का भी है एक तरीका - ज्यादा या गलत तरीके से लिया गया स्टीम आपकी स्किन को नुक्सान पहुंचाता है। बार बार स्टीम लेने से बचें। 15 दिनों में एक बार काफी है। फेसपैक ज़रूर लगाएं।

3. अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट न चुनना - कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हुए अपनी स्किन टाइप का ध्यान ज़रूर रखें। ये बात होममेड टिप्स और ट्रिक्स यूज करते हुए भी ध्यान रखें।

4. सनस्क्रीन इस्तेमाल न करना - ज्यादातर लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ बाहर निकलते हुए ही करते हैं। जबकि हकीकत ये है कि UV Rays घरों के अंदर भी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए धूप में निकलते हुए जहां 20 मिनट पहले सनस्क्रीन अप्लाई करें, वहीं घर पर रहते हुए भी सनस्क्रीन लगाएं।

5. ज़रूरत से ज्यादा प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना - ज़रूरत से ज्यादा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना या जल्दी-जल्दी अपने प्रोडक्ट बदलना भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। ज़रूरी नहीं हर प्रोडक्ट आपकी स्किन को सूट करे।

6. ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल - अपने चेहरे पर गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। ये स्किन का ऑयल बैलेंस बिगाड़ने के साथ ही इसकी स्मूथनेस भी खत्म कर देता है।

कुछ इस तरह अपनाये मेकअप का नया तरीका​

होंठो के ऊपरी बालो को हटाने के प्राकृतिक तरीके


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles