यदि लाखो लोगो की तरह आप भी गंजेपन के शिकार है या बालो के झड़ने की समस्यां से जूझ रहे है तो आपने यह जरूर सोचा होगा की ये बाल आखिर झड़ते क्यों है? आइये जाने.
1. शरीर में विटामिन की कमी के आ जाने से बाल गिरने लगते हैं.
2. प्रतिदिन कास्मेटिक शैंपू से बाल धोना या साबुन से बाल धोना.
3. बालों को कलर या डाई करना.
4. हैलमेट को ज्यादा समय तक सिर पर रखना.
5. दिमाग में बेवजह की टेशन लेना.
6. बालों को झटके से खीचना या ज्यादा कस कर बालों को बांधना.
7. सिर में सफेद दाग की वजह से भी बाल गिरने लगते हैं.
8. अनुवांशिक कारण और मानसिक तनाव का होना.
9. खुशबूदार तेलों का अधिक इस्तमाल करना.
10. रक्त विकार, दाद, एग्जिमा आदि कारणों से भी गंजापन होता है.