Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

ऐसे रखें अपनी एड़ियों का ख्यालऐसे रखें अपनी एड़ियों का ख्याल

$
0
0

मौसम के अनुसार पैरों की एड़ियां कटने फटने लगती हैं। ऐसे में पैरों का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। तो अपनाइये कुछ तरीके जिनसे आपकी एड़ियां रहे स्वस्थ और मुलायम। जानिये कुछ टिप्स।

# गेंदे के पत्तों के रस को वैसलीन में मिलाकर लगाने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं।

# कच्चा प्याज पीसकर एड़ियों पर बांधने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं।

# पैरों को गर्म पानी से धोकर उसमे एरंड का तेल लगाने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं।

# मोम और सेंधानमक मिलाकर फटी एड़ियों पर मलने से एड़ियां ठीक हो जाती हैं।

# जब एड़ियां फट गई हो तो नंगे पैर जमीन पर चलने से परहेज करना चाहिए और पानी में ज्यादा देर तक पैरों को नहीं भिगोना चाहिए।

# देशी घी और नमक को मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं। ऐसा करने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं और पैरों की त्वचा भी कोमल रहती है।

# जब एड़ियों से खून निकल रहा हो तो उनको रात में गर्म पानी से धोकर उनमें गुनगुना मोम लगाने से खून निकलना बंद हो जाता है और फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं।

# पपीते के छिलकों को सुखाकर और पीसकर चूर्ण बना लीजिए। इस चूर्ण में ग्लिसीरीन मिलाकर दिन में दो बार फटी हुई एड़ियों में लगाने से बहुत जल्दी फायदा होता है।

ऐसे बनाएं होठों को नरम और सुन्दर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles