बेसन एक ऐसी चीज है जो हर घर के किचन में मिल जाती है. आप लोगो ने अब तक बेसन का उपयोग सिर्फ खाना बनाने में किया होगा. कई लोग तो बेसन को चेहरे पर भी लगात है लेकिन क्या आप जानते है कि बेसन का उपयोग बालों को मजबूत बनाने में भी किया जा सकता है.
जी हां! ये सच है. पानी में बेसन मिलाकर इसे आप शैम्पू कि तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आम शैम्पू की तरह झाग नहीं देगा और इसे धोने में आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी, लेकिन आपकी ये मेहनत बेकार नहीं जाएगी. आप इसे हेयर पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
एक कटोरी में बेसन लें और इसमें बादाम, दही और ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो इसे धो लें. इससे आपके बाल बनेंगे मज़बूत.