बालों से बदबू आने का मुख्य कारण सिंड्रोम है. जिसके कारण यह समस्या होती है. ऑयली स्कैल्प वाले ज्यादातर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा स्कैल्प पर अति सक्रिय वसामय ग्रंथियों, व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी, अत्यधिक पसीना, पर्यावरण प्रदूषण,और फंगल संक्रमण ज्यादातर लोगों में बालों की बदबू के अन्य कारक है.
उपाय:
सेब साइडर सिरका: सेब साइडर सिरका बालों में चमक को बनाए रखता है. इसकी मदद से आपके बाल साफ रहेंगे साथ ही ये आपको गंद से दूर रखता है.
एक कप पानी लें इसमें एक चम्मच सेब साइडर सिरके का मिलाएं इससे एक मिश्रण तैयार करें फिर इसे बालों में नहाने से पहले एक मिनट के लिए लगाएं और अच्छे से सिर धो लें इससे आपको बदबू से छूटकारा मिलेगा.