Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

चश्मा लगाने के बाद भी कर सकती है लाजवाब मेकअपचश्मा लगाने के बाद भी कर सकती है लाजवाब मेकअप

$
0
0

चश्मा पहनने वाली लड़कियों को कई बार मेकप के साथ समझौता करना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस गलतफहमी में जीती हैं कि चश्मे के साथ मेकप करने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि शायद ये नज़र ही नहीं आएगा (खासकर आइ मेकप) और इसे करने के बाद चश्मे के मैगनिफाइंग ग्लासेज़ से डार्क सर्कल्स और चेहरे की ऐसी और कमियां उभर कर सामने आएंगी. लेकिन आपका सोचना बिल्कुल गलत है.

लंबे समय तक खराब ना होने वाले फॉउंडेशन का करें इस्तेमाल. जब कभी आप फॉउंडेशन इस्तेमाल करें तो हमेशा इसका लाइट लेयर लगाएं. आंखों के आस-पास का वो एरिया जहां चश्मे का फ्रेम आकर टिकता है वहां इसे ना ही लगाएं तो सही होगा. लेकिन, अगर आप इसे उन जगहों पर लगाना चाहती हैं, तो ऐसे फॉउंडेशन का इस्तेमाल करें जो लंबे समय तक खराब ना हो और हां, इसे पाउडर के साथ अच्छी तरह सेट करना ना भूलें.

अगर आपकी आंखों के पास काले घेरे हैं तो अब परेशान ना हों. इसे आप कंसीलर से आसानी से छिपा सकती हैं. इसके लिए ऐसा कंसीलर चुनें जो आपकी स्किन टोन से एक या दो शेड हल्का हो ताकि आपकी आंखे अच्छी तरह उभरे. अगर आपको डार्क सर्कल्स की काफी गंभीर समस्या है, तो पीच या येलो कंसीलर चुनें.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles