बॉलीवुड अदाकारा कैटरिना कैफ एक ऐसी हेरोइन है जिस की स्किन बाकी सभी हेरोइन से ज्यादा स्मूथ और आकर्षक है. यदि आप भी ऐसी स्किन पाना चाहते है तो आपको कोई महंगा प्रोडक्ट नहीं बल्कि सिर्फ पुदीना चाहिए.
ग्लोइंग स्किन: पुदीने के कुछ पत्तों को बिना पानी के पीस लें. अब इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिला लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें. ऐसा करने से आपको मिलेगी फ्रेश और ग्लोइंग स्किन.
ऑयल कंट्रोल: एक कटोरी पुदीने के पत्तों को 2 कप पानी में उबाल लें. इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाए. इस पानी को ठंडा कर के एक बॉटल में फ्रिज में स्टोर करें. दिन में दो बार इस पानी को रुई पर डालकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर आने वाला तेल कम रहेगा.
पिंपल्स: पुदीने में काफी मात्रा में salicylic acid पाया जाता है, जिसके चलते ये पिंपल्स पर काफी असरदार है. पुदीने को बारीक पीस लें, अब इसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें. बड़े पिंपल्स पर आप मिंट ऑयल लगाकर इन्हें रातोंरात गायब कर सकती हैं.
क्लीन स्किन: चंदन के पाउडर में पुदीने का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें.