Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

आपके कपड़ों का रंग भी कहता है आपके बारे में बहुत कुछआपके कपड़ों का रंग भी कहता है आपके बारे में बहुत कुछ

$
0
0

क्‍या आपको पता है कि आप जिस रंग के कपड़े पहनते हैं उनसे आपकी पर्सनालिटी ही नहीं निखरती बल्‍कि उनसे आपके व्‍यक्‍तित्‍व के बारे में भी पता चलता है. विशेषज्ञों के मुताबिक फैशन एक सांकेतिक भाषा है जिसे समझना आपके लिए अच्‍छा है. खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों के लिए…

लाल: 
अगर आपका पसंदीदा रंग लाल या इसके अन्य शेड हैं तो आपको दूसरों से बातचीत करना बेहद पसंद है और आप अपने आसपास के लोगों द्वारा अपनाए जाने और पसंद किए जाने की खबर रखते हैं. आपको हर रोज़ किसी ना किसी तरह से चुनौती दिए जाने की ज़रूरत है. आप अपनी ज़िंदगी को हमेशा दिलचस्प बनाए रखना चाहते हैं और ऐसा नहीं होने पर निराशा महसूस करते हैं. आप रोमैन्टिक हैं और आप हर किसी पर अपनी एक मज़बूत छाप छोड़ना चाहते हैं.

पीला:
अगर आपको पीला पसंद है तो आप सूरज की धूप की तरह हैं. आपको तर्क, वजह और आयोजन बेहद पसंद है. आपको अपने आसपास की हर चीज़ और हर इन्सान को व्यवस्थित रखने की आदत है. जहां तक फैशन में आपकी पसंद की बात करें तो आपको सिंपल रहने की आदत है पर सबके सामने पावर ड्रेसिंग के ज़रिए स्टेटमेंट बनाना भी बेहद पसंद है.

हरा:
आप हर हाल में सकारात्मक रहने वालों में से हैं और हर किसी की अच्छाई देखते हैं. सिर्फ एक चीज़ जो आप चाहते हैं वो ये कि लोग आपके शुक्रगुज़ार हों. प्यार देना और पाना और सुरक्षित महसूस करना आपकी जरूरत है.

नीला:
अगर रंगों की बात होते ही आपके दिमाग में इंडिगो, ब्लू, वायलेट और नेवी आता है. अगर आपका वॉर्डरोब भी आसमान के अलग-अलग शेड्स से भरा है तो आप बहुमुखी व्यक्तित्व की मालिक हैं. आप भले ही अपनी ज़िंदगी अपने सख्त उसूलों के हिसाब से जी रहे हों पर कभी-कभार इन्हें थोड़ा सा बदलने में आपको कुछ गलत नहीं लगता. आपको अपनी सीमाओं के साथ प्रयोग करना बेहद पसंद है. आप बिना किसी मेहनत के ही लोगों को खुश करना जानते हैं.

गुलाबी:
जिंदगी भर के लिए लाड-प्यार यही आप चाहते हैं. आप बिना किसी शर्त के हर किसी से प्यार पाना चाहते हैं. आप शर्मीले, संकोची और कम बोलने वालों में से हैं. आपको लोगों के साथ खुलने में समय लगता है पर कई बार खुलने के बाद आप सबसे भरोसेमंद, विश्वास लायक और ज़्यादातर आप जिंदगीभर की दोस्त बन के रह जाते हैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles