अक्सर महिलाएं अपने अनचाहे बाल जैसे कि हाथ - पैर के बाल और चेहरे के बाल से परेशान रहती है. रेजर से इसे हटाने से रेसेज पड़ जाते है और वैक्सिंग भी ज्यादा दिन तक असरदार नहीं रहती. ऐसे में आप बालों को हटाने की नई तकनीक का सहारा ले सकती है.
इलेक्ट्रिकल तरीकों से चेहरे की नाजुक नरम त्वचा पर दाग पड़ने का अंदेशा रहता है और रेजर व थ्रेडिंग स्थायी समाधान नहीं है. ‘सॉफ्ट पिल’ एक बेहतरीन तकनीक है, जिसके द्वारा अनचाहे बालों की समस्या का समाधान किया जाता है. यह तकनीक पूर्णतः वैज्ञानिक है इससे चेहरे पर निशान पड़ने तथा दर्द की संभावना नहीं रहती.
इस तकनीक में मशीन के साथ जुड़ा ट्वीजर बाल को पकड़कर बिना दर्द किए जड़ से बाहर निकाल देता है. बालों को पूरी तरह निकालने में कितना समय लगेगा यह देखकर ही बतलाया जा सकता है क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि बाल सॉफ्ट हैं या हार्ड. हार्ड बालों की समस्या दूर करने में समय ज्यादा लगता है.