आज की तारीख में वायु प्रदुषण इतना अधिक हो गया है कि घर से बाहर निकलते ही हमारे चेहरे पर धुल मिटटी जमने लगती है. यदि इसका इलाज जल्दी ना किया जाए तो यह हमारी स्किन को ख़राब और खुरदुरा करने लगता है. इस वजह से चेहरे की चमक और स्मूथनेस दोनों ही चली जाती है.
इस समस्यां से बचने के लिए और अपने चेहरे पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए आप यह करिये. चेहरे के पोर्स मे जमे हुए तेल और गंदगी को निकालने के लिये अच्छे स्क्रब का प्रयोग करें.
इसके लिये आप चाहें तो दरदरा पिसा बादाम, संतरे या नींबू के छिलके के पावडर में दही मिलाएं और पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट से चेहरे की मसाज 2-3 मिनट करें. फिर बाद में चेहरे को प्लेन पानी से धो लें. बेस्ट रिजल्ट पाने के लिये हफ्ते में दो तीन बार ऐसा करें.