Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

बारिस में दिखना है फैशनेबल तो यह करेबारिस में दिखना है फैशनेबल तो यह करे

$
0
0

पोली नायलॉन्स, रेयान, नायलॉन व सूती मिश्रित कपड़े पहनें. डेनिम या ऐसे कपड़ न पहनें, जिनसे रंग निकलता हो. मुलायम सूती व पॉली-फैबरिक सर्वश्रेष्ठ है. क्रेप या शिफॉन निर्मित परिधान पहनने से बचें, क्योंकि यह बारिश के मौसम के लिहाज से ठीक नहीं है और इनमें आसानी से सिलवटें पड़ती हैं. फूल-पत्तियों के छापे वाली ड्रेस अन्य विकल्प है.

अपने साथ वाटरप्रूफ बैग लेकर चलें, ताकि आईफोन, मेकअप का सामान, किताबें, वॉलेट आदि को बारिश से भीगने से बचा सकें. रंग-बिरंगा छाता व बरसाती कोट साथ रखें. अपने स्टाइल के मुताबिक किसी एक का चयन करें.

वातावरण में मौजूद नमी आपके बालों को उलझाऊ बना सकती है. बालों को उलझने से रोकने के लिए उनका जूड़ा या चोटी बनाकर रखें. वाटरप्रूफ काजल व आई-लाइनर भी जरूरी है. आप हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि बरसात में फाउंडेशन न लगाएं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles