चन्दन में वैसे तो ढेरों गुण होते हैं। ये गुण चेहरे के लिए लाभदायक होते हैं। युवाओं में अक्सर कील मुहासों की समस्या होती है जो कि आम बात है। तो इन मुहांसों को आप चन्दन से दूर कर सकते हैं। इसके लेप को रोज़ाना लगाने से चेहरा बेदाग़ और निखारा हुआ लगेगा।
# गर्मी के दिनों में पसीना तो आता ही है ,और शरीर की गर्मी को दूर करने के लिए चन्दन पाउडर में पानी मिलाकर उसका लेप बनाकर लगाने से ठंडक मिलती है।
# दूध में चंदन पाउडर और हलदी मिलाकर इसकी साथ में इसमें चुटकी भर कपूर भी मिला सकते है। इन सब को मिलाकर अच्छे पेस्ट तैयार करें। फिर इस लेप की चेहरे पर मालिश कर रात भर लगा रहने दें। इससे चेहरे के दागधब्बे तो दूर होगें।
# चंदन पाउडर, हलदी और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। इससे आपकी स्किन बेदाग़ और नर्म हो जाएगी ।
# चंदन का लेप कीलमुंहासों को ही ठीक नहीं करता, बल्कि स्किन के साफ और नमी प्रदान करता है। 1/2चम्मच हलदी पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इससे कम से कम 15-20 मिनट लगाए रखने से केवल कीलमुंहासे के साथ आपका चेहरा भी खिल जायेगा है।
साबुन या फेसवाश? चेहरा धोने के लिए क्या है बेस्ट?