लड़का हो लड़की हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बेदाग चमकदार हो। इसके लिए वह बाजार से मिलने वाले महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कैमिकल वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स कहीं न कहीं हमारी स्किन को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
इसके अलावा और भी कई कारण होते है स्कीन के ऑयली होने के तो आइये हम आपको बताते है स्कीन ऑयली क्यों होती है।
जेनेटिक्स – अगर किसी परिवार के सदस्य की ऑयली स्किन है तो परिवार के सभी सदस्य की तेलीय त्वचा होने की सम्भावना रहती है।
मौसम का बदलाव – कई बार हमारी त्वचा अलग-अलग मौसम को सहन नहीं कर पाती जिसके कारण त्वचा में अनेक प्रकार की समस्याएं होने लगती हैं. अनेक बार मौसम बदलने के कारण भी हमारी स्किन ऑयली होने लगती है।
तनाव – तनाव हमारे स्वास्थ के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं होता. तनाव होने के शरीर में एण्ड्रोजन हॉर्मोन बनने लगते हैं, जो हमारी त्वचा को तैलीय बना देते हैं।
सन टैनिंग – सन टैनिंग के कारण भी हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. कभी-कभी सन टैनिंग होने के कारण हमारी स्किन पर अत्यधिक आयल नजर आने लगता है।
साथ ही जानिए चेहरे को आयल फ्री बनाने के घरेलु उपाय ......क्लिक कीजिये http://www.newstracklive.com/news/If-adopted--the-home-remedies-to-get-rid-of-oily-skin-1065430-1.html