Clik here to view.

तेलिय त्वचा का सब से बड़ा नुक्सान यह होता है कि आप चेहरे को कितना भी साफ़ कर ले उस पर मौजूद तेल के कारण शूल मिटटी के कण हमारे चेहरे पर चिपक जाते है.
तेलिय त्वचा वालों को पिम्पल्स की समस्यां भी ज्यादा होती है. इसका कारण यह है कि जो धुल मिटटी के कण आपके चेहरे पर चिपकते है वह इस तेलिय त्वचा के पदार्थ के साथ मिलकर पिम्पल का रूप धारण कर लेते है. तो अब सवाल यह है कि इस समस्यां से छुटकारा कैसे पाया जाए और जवाब है बेसन.
अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ऑयली है तो बेसन का फेस पैक आपकी इस समस्या का है समाधान. बेसन में सोखने की काफी अच्छी क्षमता होती है. इसे थोड़े से कच्चे दूध के साथ मिलाकर मोटा पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. 20-25 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. आप अपने चेहरे में आए बदलाव को तुरंत ही महसूस करेंगी. चेहरे को साफ करने का भी ये एक बेस्ट तरीका है