यदि आप अपनी स्किन को सदा सुन्दर और जवान बनाए रखना चाहते है तो नीचे दी गई 5 टिप्स को घोल के पी जाए.
1. त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाएं. ताकि, धूप से त्वचा पर कम से कम असर हो.
2. तेज धूप में ना निकलें. खासकर 12 बजे से 3 बजे के बीच. इस दौरान धूप त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है.
3. धूप में बाहर जाना जरूरी ही हो तो स्किन को कपड़ें से धक् कर ही जाए.
4. त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाने के लिए यूवीए और यूवीबी फिल्टर वाले सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करें. इससे दो फायदे होंगे, पहला यह कि आपकी त्वचा धूप में झुलसेगी नहीं और दूसरा आपकी त्वचा से उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा.
5. बाजारू प्रोडक्ट की बजाये घरेलु नुस्खों का प्रयोग करे. प्राकृतिक उपचार से स्किन पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है.