Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

बस 5 टिप्स जो बदले आपकी पर्सनालिटीबस 5 टिप्स जो बदले आपकी पर्सनालिटी

$
0
0

कहते हैं बदलाव ही दुनिया का नियम है। आये दिन हमे बदलाव देखने को मिलता है । ऐसे में हम कैसे पीछे रह जाएँ। अगर आप भी अपने स्टाइल से बोर होगये हैं या आपको देखने वाले आपके एक ही लुक से बोर हो गये है तो अब वक़्त है खुद को बदलने का। तो क्यों न कुछ नया ट्राय करें जिससे आपको भी चेंज महसूस हो। तो जानिये इसी बदलाव के कुछ टिप्स जो आपकी पर्सनालिटी चेंज में मदद करेंगे।

1 नया हेयर स्टाइल : हेयर स्टाइल में बदलाव करने से आपका लुक काफी चेंज हो जाता है। यह एक बड़ा बदलाव है। कोई भी नया और बढ़ि‍या-सा हेयर कट आप में आत्मविश्वास लाएगा और लोग आपको नोटिस करना शुरू कर देंगे। क्योंकि आप पहले से कुछ अलग जो नजर आएंगे।

2 नया पहनावा : बाल कटवाने के बाद आपको जो नया लुक मिला है, उसके अनुसार कपड़े चुनें। यदि अब तक आप सिर्फ फॉर्मल या ट्रेडि‍शनल ही पहनते आ रहे हैं, तो इस बार कुछ मॉडर्न और नया ट्राय करें। हमेशा जींस और टी-शर्ट की जगह एक अच्छी फिटिंग का कुर्ता और लेगिंग या पटियाला सलवार पहनें और चूड़ियों और ब्रेसलेट के साथ पारंपरिक लिबास पहनें।

3 ब्यूटी ट्रीटमेंट : हमेशा से अलग हटकर कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना बढ़ि‍या विकल्प है। यहां भी कुछ चेंज किया जा सकता है जैसे आईब्रोज़ का आकार चेंज करें या डी टेन, मेनीक्योर, पेडीक्योर, फोरहेड अगर नहीं करवाती हैं तो जरूर करवाएं। आप काफी अच्छा फील करेंगी।

4 फुटवेअर करें चेंज : अगर आप हमेशा बेली या फ्लेट या चप्पल पहनती हैं तो अब हील की ओर रुख कीजिए। और अगर हमेशा हील पहनती हैं तो इस बार कुछ नचा ट्राय करें जो आपके लिए आरामदायक हो।

5 एक्सेसरीज : अगर आप हैंड बैग यूज नहीं करती तो अपने नए लुक के साथ जरूर करें। वहीं अगर हमेशा हैंडबैग लेकर चलती हैं, तो इस बार लांग पर्स या वॉलेट पैटर्न पर्स का प्रयोग करके देखें। यह भी पर्सनालिटी का हिस्सा है। 

लुक को बनाएं हॉट लिपस्टिक के कुछ इन शेड्स से..

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>