आप ने अक्सर यह नोटिस किया होगा कि शुरुआत में आपके बाल काले और घने रहते है लेकिन वक़्त गुजरने के साथ यह पतले होते जाते है. यदि आप चाहते है कि आपके बाल सदा घने रहे तो इन बातों का ख्याल जरूर रखे.
- बालों को रोज धोने से उनमे से प्राकृतिक तेल चला जाता है, प्राकृतिक तेल स्कैल्प से उत्पन्न होता है और यें बालों को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखता है. बालों को सप्ताह में तीन से चार बार धोने से वो स्वस्थ रहते हैं.
- बालों को धोने के बाद तौलिये से लपेटकर न बाँधें- ऐसा करने से बाल टूटते हैं. यदि आप चाहती हैं की बाल घने हो, तो इन्हें ध्यान से तौलिये से धीरे धीरे सुखाएँ और बाद में हवा से सूखने दें.
- गीले बालों में कंघी करने से भी बाल टूटते है और पतले होते है. उलझे हुये बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दातें वाली कंघी का इस्तेमाल करें. बालों के सूख जाने पर ब्रश का उपयोग करें, सूखे बालों में कंघी करने से बाल कम उलझते है.
- रोज़ ब्लो ड्राइ करके चिकने और चमकते हुए बाल दिखने में आकर्षक लगते है, लेकिन रोज ब्लो ड्राइ करने के कारण बाल सबसे ज्यादा पतले होते है.