अंडा जिस प्रकार स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, उसी तरह इसका इस्तेमाल रूप निखारने में भी किया जाता है। अंडे के प्रयोग से अापकी त्वचा कोमल-मुलायम और निखर जाती है।
लोग गोरी-निखरी और दाग-धब्बों से रहित त्वचा पाने के लिए विभिन्न तरह के ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, परन्तु इनके प्रयोग से हर बार फायदा नहीं होता। इनके इस्तेमाल से त्वचा के खराब होने का खतरा भी रहता है।
बाजार में मिलने वाले ब्यूटी उत्पाद कुछ समय के लिए ही अपना असर दिखाते हैं, परन्तु कुछ वक्त के बाद ही इनका असर खत्म हो जाता है। इसलिए अंडा एक एेसा नेचुरल और किफायती समाधान है, जिसका असर काफी समय तक अापके चेहरे पर दिखाई देता है। अंडे के इस्तेमाल से अाप अपनी त्वचा से बारीक रेखाएं और दाग-धब्बे जैसी त्वचीय समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
अंडे में पाए जाने वाले प्रोटीन और पोषित तत्व त्वचा को लंबे समय तक कोमल और जवान बनाए रखते हैं और इसके अलावा यह विटामिन ए का भी खजाना होता है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए दाग-धब्बों और कील-मुंहासों को बढ़ने से रोकता है। अंडे के सफेद भाग से बना हुअा मास्क त्वचा से लिए बहुत फायदेमंद होता है।
अडे के सफेद भाग से मास्क बनाने के तरीके -
1. सबसे पहले अंडे के सफेद भाग को उसकी जर्दी से अलग कर लीजिए। फिर इसके बाद उस सफेद भाग को तब तक फेंटिए, जब तक वो एक गाढ़े घोल के रूप में न आ जाए। इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, फिर उसके बाद किसी कपड़े को भिंगोकर इस मास्क को साफ कर लीजिए।
2. कील-मुंहासों की समस्या के लिए अंडे के सफेद भाग में कुछ मात्रा में शहद और नींबू मिला लीजिए। इस प्रक्रिया से बने पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। फिर बाद में इसे गीले कपड़े की सहायता से साफ कर लीजिए।
3. सांवली त्वचा के लिए अंडे के सफेद भाग में ऑरेंज जूस की कुछ बूंदें और हल्दी मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा की रंगत साफ होती है।