एक सुन्दर जवान त्वचा की चाह हर कोई रखता है. आज हम आपको एक ऐसा मास्क बनना बताएँगे जो त्वचा में नमी भरता है, रंगत निखारता है और दाग धब्बे साफ करता है. इस नुस्खे की ख़ास बात यह है कि इसे आप कितना भी लगाए इस से कोई नुक्सान नहीं होता है.
सामग्री: चावल- 3 चम्मच दूध- 1 चम्मच शहद- 1 चम्मच
फेस पैक बनाने की विधि: सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो लें. चावल का पानी उबलने के लिये गैस पर चढाने के पहले देख ले की पानी बिलकुल साफ़ हो. चावल को 10 मिनट तक उबालें. इससे पहले की चावल पूरी तरह से उबल कर पक जाए, इसे स्टोव से हटा दें और फिर उसमें अन्य सामग्रियां मिलाएं.
लगाने का तरीका: इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दे. जब यह सूख जाए तब चेहरे को चावल के बाकी बचे हुए पानी से धोएं. इस घरेलू नुस्खे को हफ्ते में तब तक करें जब तक कि आपको इच्छाअनुसार रिजल्ट ना मिले.