एक सुन्दर चेहरे की चाह हर किसी को होती है. हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा ऐसा खिल उठे कि हर कोई उसकी तरफ मूड मूड के देखे. आज हम आपको ऐसा ही कुछ करना बताएँगे वो भी बिना किसी बाजारू प्रोडक्ट के.
खसखस चेहरे की देखभाल करता है. त्वचा की सेहत के लिए खसखस बहुत ही फायदेमंद होता है. यदि त्वचा में खुजली या जलन हो तो खसखस का इस्तेमाल करें. यह एक्जिमा को भी ठीक करता है.
कैसे करें इस्तेमाल: खसखस के बीजों को पीसकर चूर्ण बना लें और इसे दूध में मिलाकर फैस पैक तैयार करें. अब इसका इस्तेमाल चेहरे पर करें. इस उपाय से चेहरे की रंगत निखरती है और प्राकृतिक ग्लों आता है.