सेल्फी लेने का क्रेज लोगों में काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोगों के ख्याल में भी नहीं आता होगा कि सेल्फी से हमें कोई नुकसान भी हो सकता है. जी हां, अब डॉक्टर कह रहे हैं कि 'सेल्फी' लेने से स्किन तो खराब होती ही है साथ ही यह झुर्रियों का कारण भी बन सकती हैं.
कुछ लोगों में सेल्फी का नशा सा होता है वे कई बार सेल्फी लेते हैं. स्मार्टफोन से निकलने वाली लाइट और रेडिएशन चेहरे को नुकासान पहुंचाती है. डरमोलोजिस्ट के अनुसार इससे झुर्रियां तेजी से बढ़ती हैं.
सेल्फी लेने वोलों को चिंता करनी चाहिए क्योंकि स्क्रीन से निकली ब्लू लाइट चेहरे के लिए खतरनाक है. विशेषज्ञ महसूस करते हैं कि मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैनेटिक रेडीएशन से स्किन को नुकसान होता है. जो लोग ज्यादा सेल्फी लेते हैं उन्हें थोड़ा संभलने की जरूरत है क्योंकि अति हर चीज की बुरी होती है.