महिलाओं को शिकायत रहती है कि ज्यादा दिनों तक अच्छी नींद लेने के बावजूद आंखों के नीचे डार्क सर्कल और आई बैग्स की परेशानी है. ये जानना जरूरी है कि इसका कारण सिर्फ नींद नहीं है. इसके कई कारण हैं और जनरल ट्रीटमेंट प्रोग्राम से इन्हें सुधारा जा सकता है.
जैसे कई लोगों की डार्क सर्कल में फैमिली हिस्ट्री होती है. इसे सही तरह से मैनेज किया जाए तो समस्या से राहत मिल सकती है. कई बार लाइफस्टाइल बीमारियां जैसे ज्यादा वजन होना, डायबिटीज़ और थायरॉइड से आंखों के इर्द-गिर्द पिगमेंटेशन हो सकती है.
कई बार कुछ कॉस्मेट्रिक्स के कारण आंखों के नीचे रेडनेस, पफ आदि हो सकते हैं क्योंकि आंखों की त्वचा ज्यादा सेंसेटिव और पतली होती है. कई बार क्रोनिक बीमारियों के कारण भी आंखों के नीचे वाली जगह में रेडनेस और सूजन जाती है.