अगर आप भी अपनी कोहनियो के कालेपन, अंडरआर्म के कालेपन ,से परेशान है तो यह उपाय आपके ही लिए है जो हम आपको बताने जा रहे है यह घरेलु उपाय अपनाकर आप इन कालेपनो से छुटकारा पा सकती है।
1- अंडरआर्म का कालापन दूर करने के लिए 2 टीस्पून चावल के आटे में थोडा-सा दूध, दरदरा पिसा हुआ बादाम व चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे अंडरआर्म पर लगाकर हल्के हाथों से रगडें। कुछ देर तक लेप लगा रहने दें, फिर धो लें।
2- कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए 2 टेबलस्पून नींबू के रस में 2-3 टीस्पून शक्कर और आधा टीस्पून ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसमें नींबू का छिलका डुबोकर कोहनी पर रगडें। ऐसा लगभग 10 मिनट तक करें।
3- अपने रूखे हाथों को नर्म-मुलायम बनाने के लिए दही का लेप लगाएं। सूख जाने के बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें।
4- शहद व संतरे के जूस को समान मात्रा में मिलाकर हाथों पर लगाने से त्वचा चमकने लगाती है।
5- घर से बाहर निकलते समय चेहरे और हाथ-पैरों पर सनस्क्रीन लॉशन लगाना ना भूलें।
ये क्या इस अनोखे उपकरण से सारे पिम्पल हो जाएंगे गायब?
ऑउटफिट के अनुसार चुने अपने फुटवेयर्स