Quantcast
Channel: https://www.newstracklive.com/ | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

मेकअप पर पुरुष और महिलाओं के है अलग अलग मतमेकअप पर पुरुष और महिलाओं के है अलग अलग मत

$
0
0

हाल ही में हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि मेकअप को लेकर पुरुष और महिलाओं की सोच क्या है? पुरुष सोचते हैं कि जो महिलाएं मेकअप करती हैं, वे अधिक ‘प्रतिष्ठित’ हैं और वहीं एक महिला मेकअप किए हुई दूसरी महिला को देखकर उसे ‘हावी रहने की सोच वाली’ समझती है. 

शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि मेकअप किसी व्यक्ति की सामाजिक स्थिति की अवधारणा को बदलता है. हालांकि यह निर्णय करने वाले (पुरुष या महिला) पर निर्भर करता है. यह पहला अनुसंधान है जो बताता है कि कैसे पुरुषों और महिलाओं का नजरिया मेकअप धारण की हुई महिला को लेकर अलग-अलग होता है.

स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग से शोधार्थी विक्टोरिया मिलेवा ने बताया कि महिला और पुरुष दोनों का मानना है कि सजी संवरी महिला अधिक आकर्षक लगती है. लेकिन यह वास्तव में देखने वाले पर निर्भर करता है. मेकअप वाली महिला को देखकर पुरुष सोचते हैं कि वह अधिक ‘प्रतिष्ठित’ है वहीं महिला दूसरी महिला को देखकर उसे अधिक ‘दबंग’ समझती हैं. 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>