Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

हर संडे लगाए यह हेयर पैक और पाये गिरते बालों से छुटकाराहर संडे लगाए यह हेयर पैक और पाये गिरते बालों से छुटकारा

$
0
0

कैमिकल से भरे शैंपू, बालों में तेल ना लगाना या फिर आहार में कुछ पोषण की कमी होने से बाल गायब होना शुरु हो जाते हैं. पर आज हम आपको एक हेयर पैक बनाना सिखाएंगे जो कि आम से तैयार होता है. इस हेयर पैक को लगा कर आप बालों को पतला होने से बचा सकते हैं.

विधि: आम छील कर उसके पल्‍प को निकाल लें और उसका पेस्‍ट बना लें. उसमें थोड़ी दही और 1 चम्‍मच बादाम तेल मिक्‍स करें. इस पैक को सिर पर लगाएं और सूखने दें. लगभग 30 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो लें. 

आप यह प्रयोग हफ्ते में एक बार करे. चुकी संडे को सब फ्री रहते है तो इसे संडे को करना अच्छा होगा. इस तरह आप बिना किसी गैप के हर हफ्ते इसका उपयोग कर सकेंगी. ध्यान रहे इसे आपको पांच महीने तक लगातार हर हफ्ते करना है और वो भी बिना किसी गैप के तभी आपको पूरा फायदा मिलेगा. 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

Trending Articles