![](http://www.newstracklive.com/uploads/lifestyle/fashion-and-beauty/Jun/28/big_thumb/28-Ranveer-Singh_5771bafb1b3ab.jpg)
अक्सर युवा लड़कों को बालों के नए.नए हेयर स्टाइल पंसद आते हैं. आपका सारा का सारा लुक आपके बालों के आधार पर टिका हुआ होता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे के अनुसार बालों को स्टाइल दें. जिसके लिए आप अच्छे हेयर प्राॅडक्ट और जेल आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
लड़कों को चाहिए के वे अपने खान.पान में अधिक मिर्च.मसाले व जंक फूड का इस्तेमाल न करें. रोज सुबह आधे घंटे जरूर टहलें. जिससे आप चुस्त और फिट रह सकते हो. साइकिल और रस्सा कूद करके आपनी बाॅडी को एक अच्छा लुक दे सकते हो.
यदि आप इन तरीकों को प्रयोग करते हो तो इससे आपको दो फायदे मिलेगें एक तो यह कि आपकी तारीफ लोग अपने आप करेगें और दूसरा आपको खुद से अच्छा भी लगेगा.