अपने मुहांसों से छुटकारा पाने के कई तरीकों के बारे में पड़ा होगा. यहाँ तक बाजार की महँगी क्रीम भी लगाईं होगी. लेकिन इन सब तरीकों से मुहांसे कुछ दिनों के लिए ही जाते है. कुछ महीने बीतने के बाद यह फिर से लौट आते है. यदि आप इन्हे जड़ से मिटाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई टिप्स को फॉलो करे.
1. लहसुन को पीसकर उसका एक पेस्ट बना लें या लहसुन को आधा काटकर उसे अपने मुंहासे पर हलका सा मलें. लहसुन को 5-10 मिनटों के लिए रहने दें और बाद में ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें.
2. पपीते को हाथों से मसलें या मिक्सर में पीसकर इसका एक पेस्ट तैयार करें. फिर इस पेस्ट को मुहाँसों पर लगाएं और थोडी देर के लिए रहने दें. बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. आप चाहे तो इस प्रक्रिया को दिन में कई बार दोहरा सकते हैं.
3. दिन भर आपके चेहरे को पसीने के साथ हवा में मौजूद प्रदूषण व धूल-मिट्टी का सामना करना पडता है. ये कारण आपके चेहरे के मुहाँसों को बढाते हैं. इसलिए दिन में दो बार अपने चेहरे को साफ करें.
4. टूथपेस्ट का प्रयोग करें. टूथपेस्ट मुंहासों के आकार को कम करता है व रोमकूपों को बंद करता है.
5. हल्दी व पानी या दही को बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और इसे सोने से पहले अपने चेहरे पर लेप के रूप में लगाएं.