1. अपने चेहरे को तरोजाता रखने के लिए इसे दिन में तीन बार धोएं, जिससे धूल के गंदे कण बाहर निकल जाएंगे. हालांकि, ध्यान रहे इसे बार-बार न करें. अपने चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें. प्राकृतिक सामग्री से बने उत्पाद मुहांसों की समस्या को दूर करने में कारगार साबित होते हैं.
2. आपकी त्वचा को मुहांसों से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है शरीर में पानी की कमी न होने देना. इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
3. चेहरे से हटाने के लिए मुहांसों को न छुएं. इस से यह दूसरी जगह भी फ़ैल हो जाएंगे.
4. चेहरे पर उभर आए मुहांसों को हटाने के लिए इन्हें छूने की कोशिश न करें. इससे इनके दाग पड़ने का भी डर होता है.
5. पुरुष अगर रोजाना शेव करते हैं, तो अच्छे गुणवत्ता का इलेक्ट्रिक शेवर या रेजर का इस्तेमाल करें. शेविंग क्रीम लगाने से पहले हल्के हाथों से साबुन का इस्तेमाल कर अपनी दाढ़ी को मुलायम कर दें.