आज तक आपने कंडीशनर का उपयोग सिर्फ बालों के लिए किया होगा लेकिन क्या आप जानते है कि इसके अलावा भी कंडीशनर के और भी कई फायदे है.
लेदर में लगे दाग-धब्बों को आसानी से हटाएं: कंडीशनर में ऐसे तत्व पाएं जाते है जो आसानी से लेदर में लगे दाग-धब्बों को आसानी से हटा देते है. इसके लिए सबसे पहले जिस जगह दाग लगा हो वहां पर थोड़ा सा कंडीशनर डालकर रगड़े. इससे दाग भी जाएगा. साथ ही आपकी लेटर मुलायम और खूशबूदार हो जाएगा. इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल जैकेट्स, फर्नीचर, बूट्स आदि के दाग हटाने में कर सकते है.
शेविंग के बाद करें मुलायम स्किन: अगर आप अपने घर में ही हाथों औप पैरों से अनचाहों बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करते है. जिससे कि आपकी स्किन रुखी और टाइट हो जाती है तो फिर इस बार थोड़ा सा कंड़ीशनर लगाकर रेजर से शेंविंग करें. आपको मुलायम स्किन मिलेगी.
फैब्रिक को रखें मुलायम: अगर आप अपने वूलेन के कपड़ों को धोने जा रहे है तो कंडीशनर आपके कपड़ों को मुलायम बना सकता है. इसके लिए अपनी वॉशिंग मशीन या बाल्टी में एक चम्मच कंडीशनर डालें. फिर देखे कमाल. कैसे आपके फैब्रिक मुलायम और चमकदार एक दम नया लगेगा.