केशों से जुडी समस्याओं से अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं। जैसे- बालों का झडऩा, रूखापन या बेजान हो जाना आदि। इनकी वजह से चेहरे का सौंदर्य भी फीका लगने लगता है।
इन समस्याओं की खास वजह है कैमिकलयुक्त सौंदर्य प्रसाधनों का अधिक इस्तेमाल। जैसे- शैम्पू कंडीशनर,जैल और हेयर स्प्रे। ऐसे प्रसाधनों में कई तरह के कैमिकल होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए आप और्गेनिक हब्र्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप आंवला,रीठा,शिकाकाई, नीम आदि जैसे हब्र्स का घर में इस्तेमाल कर सकती हैं और बालों की खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं।यहां हम आपको हब्र्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपकी ऐसी समस्याओं में काफी मददगार हो सकती हैं।