कई लोग अपनी स्किन के कलोरे को लेकर टेंशन में रहते है. ख़ास तौर पर वो लोग जिनकी स्किन का कलोरे डार्क होता है. उनकी मन में बस एक ही चाह होती है कि किसी तरह हमारी स्किन भी दूसरों की तरह वाइट हो जाए.
इस वाइट स्किन को पाने के चक्कर में वह बाजार में मौजूद हर प्रोडक्ट को खरीद डालते है. नतीजन उनके पैसे तो बर्बाद होते ही है इसके अतिरिक्त उन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से उनकी स्किन पहले की तुलना में और भी खराब हो जाती है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर करे तो क्या करे. खैर हम यहाँ किस लिए है. आप बिलकुल भी टेंशन ना लीजिए. आज हम आपको अपनी डार्क स्किन को वाइट बनाने के कुछ नेचुरल और अचूक तरीकों से रूबरू कराएँगे. तो तैयार हो जाइये अपनी स्किन को वाइट बनाने के लिए.
1. रोज हल्दी और दूध का गाड़ा मिश्रण अपनी त्वचा पर लगाए.
2. बदाम पेस्ट में शहद मिलाकर चहरे पर स्क्रब करने से स्किन वाइट होती है.
3. आंवले का मुरब्बा रोजाना खाने से भी रंग निखरने लगता है.
4. मुल्तानी मिटटी का लेप लगाने से चेहरे पर रंगत आजाती है.