आप ने अपने बालों के लिए आज तक नारियल तेल, बादाम तेल और आवलें का तेल उपयोग किया होगा. लेकिन क्या आप जानते है कि एक हरा तेल और है जो आपके बालों को फायदा पहुंचाता है. यह हरा तेल दरअसल नीम की पत्तियों का तेल होता है. आइये जाने यह क्या क्या फायदे पहुंचाता है.
बालों को झड़ने से रोके: नीम के तेल में मौजूद गुण बालों को टूटने नहीं देते और बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ ही नीम के तेल से सिर में जूं भी नहीं रहती है. जिन लोगों को सिर में रूसी की समस्या है वे नीम के तेल का उपयोग कर सकते है इससे निश्चित ही लाभ मिलेगा.
घुंघराले बालों को सीधा करें: नीम के तेल से बालों पर मालिश करने से घुंधराले बाल ठीक होते हैं. नीम के तेल से बालों पर मालिश करने के बाद शैंपू करने से कुछ समय बाद बाल सीधे होने लगते हैं.