Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

यदि करना है पैरो की शेविंग तो रखे इन बातों का ध्यानयदि करना है पैरो की शेविंग तो रखे इन बातों का ध्यान

$
0
0

लड़कियां अपने पैरों को शेविंग करने से पहले कई गल्‍तियां करती हैं इसलिए आज हम इन्‍हीं गल्‍तियों पर नज़र डालेंगे क्‍योंकि हर लड़की चाहती है कि उसके पैर बिल्‍कुल साफ दिखें। 

पुराना रेज़रः कभी ना प्रयोग करें समय बीतने के साथ ही रेज़र की धार भी कम हो जाती है। एक रेज़र को तीन बार प्रयोग करने के बाद नया रेज़र खरीदना चाहिये। पुराने रेज़र से चोट भी काफी लगती है।
 
गलत दिशा में शेविंग ना करेंः जिस दिशा में बाल उगते हैं उसी दिशा में शेविंग करनी शुरु करनी चाहिये। उदाहरण के तौर पर रेज़र हमेशा पैरों के नीचे से ऊपर तक ले जाना चाहिये। इससे पैरों पर बाल जल्‍दी नहीं उगेंगे।
 
रेज़र ना शेयर करेंः आपको पता होना चाहिये कि रेज़र में काफी बैक्‍टीरिया जमा हो जाते हैं और अगर आप किसी दूसरी लड़की का रेज़र लेंगी तो वह बैक्‍टीरिया आप तक फैल जाएगा।
 
मॉइस्‍चराइजर लगाना न भूलेंः शेविंग के बाद क्रीम या मॉइस्‍चराइजर लगाना ना भूलें नहीं तो त्‍वचा रूखी हो सकती है।
  
शॉवर लेने से पहलेः आपको शॉवर लेने से पहले कभी भी शेविंग नहीं करनी चाहिए क्‍योंकि त्‍वचा उस समय बिल्‍कुल ड्राई और कठोर होती है। हमेशा शरीर को गीला करके ही शेविंग करनी चाहिये।
 
स्‍क्रब का प्रयोग करेंः शेविंग करने से पहले पैरों को स्क्रब कर लें। इससे डेड स्किन हट जाती है और पैर स्मूथ हो जाते हैं। इसके बाद अगर आप शेविंग करेंगी तो त्वचा पर रेचर से कट भी नहीं लगेगा।
 
साबुन का इस्तेमाल न करेंः आप क्‍या प्रयोग करती हैं। साबुन से त्‍वचा रूखी बनती है और खुजली भी होती है,इसलिए सलाह दी जाती है कि शेविंग फोम का प्रयोग करें, जिससे शेविंग भी हो जाए और खुजली भी ना हो।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>