नींबू : नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण पाया जाता है. प्राकृतिक लाइटनिंग एजेंट होने के कारण यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. यही वजह है कि नींबू का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है.
तरबूज: तरबूज में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को निखारने में मददगार साबित होते हैं. साथ ही इससे त्वचा को रूखा बनाने वाला तनाव और थकान भी दूर रहता है.
अखरोट: अखरोट एक बेहतरीन ब्यूटी टॉनिक है, जो डार्क सर्कल, ड्राई स्किन, पिंपल जैसी आम समस्याओं को दूर करता है. अखरोट त्वचा में रक्त का संचार अच्छा कर देते हैं जिससे त्वचा में निखार आ जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 होता है जो चेहरे की स्किन को अच्छा बना देती है.