![](http://newstracklive.com/uploads/lifestyle/fashion-and-beauty/Jun/29/big_thumb/phl9_57731145d8f9c.jpg)
बालों के झड़ने की समस्यां बहुत आम हो गई है. सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि युवा भी इसके शिकार बनते जा रहे है. विटामिन्स की कमी, तनाव और बढ़ता वायु प्रदुषण इसकी प्रमुख वजह है.
यदि आप अपने गिरते बालों को रोकना चाहते है तो आपको ना तो महंगे उत्पादों को खरीदना होगा और ना ही डॉक्टर्स की मोटी फ़ीस को भरना होगा बस नीचे दिए नुस्खे को अप्लाई कर लीजिए.
सामग्री- दही- 1/2 कप आमला पावडर- 2 चम्मच मेथी पावडर- 1 चम्मच कडी पत्ते का पेस्ट- 1 चम्मच.
विधि - एक कटोरे में आधी कप दही और 2 चम्मच आमले का पावडर मिलाएं. फिर उसमें 1 चम्मच मेथी पावडर और 1 चम्मच कडी पत्ती का पेस्ट डालें. इसमें पानी डाल कर पेस्ट तैयार करें और गीले बालों पर लगाएं. इस पेस्ट को 20 मिनट तक बालों में रखने के बाद हल्के गरम पानी से सिर को धो लें.