जब आप बाजार से शेविंग क्रीम, जैल और फॉम आदि खरीदते है तब अापको पता होता हैं कि इन प्रॉडक्ट्स में कितने कैमिकल होते है, जो अापकी स्कीन के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं होते है। इसलिए जरूरी नहीं हैं कि अाप मार्किट से मिलने वाली क्रीम का ही इस्ते माल करें। अाप घर पर ही शेविंग क्रीम बना सकते हैं, जो स्मूद होने के साथ कम कीमत और बिना साइडइफेक्ट के होगी। तो अाइए जानते है घर पर कैसे बनाई जा सकती है शेविंग क्रीम।
शेविंग क्रीम बनाने के टिप्स
स्मूद शेव के लिए घर पर खुद से शेविंग क्रीम बनाने के लिए निम्न सामग्री की ज़रूरत होती है।
-1/3 कप नारियल तेल
-1/3 कप शीया बटर
- 2 बड़े चम्मच जैतून, बादाम का तेल
- 2 बड़े चम्मच तरल कैसाइल साबुन (अगर डालना चाहें तो)
बनाने की विधि : सबसे पहले एक छोटे सॉस पैन में शीया बटर और नारियल तेल को धीमी आंच पर रखकर पिघला लें। जब तक ये पूरी तरह पिघल ना जाए, बीच-बीच में इसे चलाते रहें। अब इसमें जैतून का तेल मिलाएं और पूरी तरह से पिघलने तक हिलाएं, फिर आंच से हटा लें। अब इस मिश्रण को पैन से निकार कर मध्यम आकार के जार या बाउल में पलट लें और फ्रिज़ में ठंडा होने के लिए रख दें।
इसके जमकर ठोस हो जाने तक फ्रीज़ में रखा रहने दें। अब इसे फ्रीज से निकाल लें और इसे चम्मच की मदद से एक बाउल में उलट लें। अब इसमें कैसाइल साबुन मिलाएं और ठीक से मिलने तक चलाएं। शेविंग क्रीम तैयार है, इसे किसी जार में कर लें और ठंडी व सूखी जगह रखें।