प्राचीन समय में बालों को साफ और सुंदर बनाने के लिए महिलायें और पुरूष वैदिक लेपों का प्रयोग करते थे. जिसकी वजह से बाल लंबें समय तक मजबूत, घने और मुलायम बने रहते थे. आज हम आपको बताते हैं प्राचीन वेदों में प्रयोग किये जाने वाले वैदिक लेपों को कैसे तैयार करें और किस तरह इनका इस्तेमाल करें. ये प्राकृतिक लेप यानी शैंपू को आप अपने घर पर बना सकते हो और यह शैंपू पूरी तरह प्राकृतिक है.
1. नारंगी का शैंपू
सामग्री: 1 चम्मच ताजा नारंगी का रस और 1 अंडा.
विधि: नारंगी के रस में अंडे को अच्छी तरह से मिला लें और इसे बालों पर लगायें फिर 15 से 20 मिनट तक बालों पर रहने दें और बालों को धों लें.
2. एलोवीरा का शैंपू
सामग्री: एलोवीरा के पौधे का एक टुकड़ा और 1 कप पानी.
विधि: एलोवीरा को छीलकर उसका रस निकाल लें फिर उसे 1 कप पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें फिर इसे आधे घंटे तक रहने दें और इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाकर 15 मिनट तक रखें और बाद में बालों को ठंठे पानी से धो लें.
3. अंडे का शैंपू
सामग्री: 2 अंडे और 1 कप पानी.
विधि: पानी को गरम करें और उसमें अंडे को फेंट लें और इस मिश्रण को कपड़े से छानकर बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को धो लें.