अगर आप चाहते है कि आपको बिना किसी ग्लोइंग क्रीम या पार्लर के बिना ऐसी स्किन मिले तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे टिप्स के बारें में बता रहे है. जिसका इस्तेमाल कर आप ग्लोइंग स्किन के साथ-साथ अच्छी हेल्थ भी पाएगे.
प्याज में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, एंटी-ऑक्सीडेंट के अलावा इसमें एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं. जो कि जो पिपंल, सूर्य की यूवी किरणों आदि से बचाता है. साथ ही उम्र क साथ हमें जवां भी रखता हैं. जानिए इसके इस्तेमाल करने की विधि के बारें में.
इसके लिए आप एक कच्चा टाइट प्याज लेलें. इसे अच्छी तरह से पीस लें और इसे फेसपैक की तरह चेहरे में लगाएं. आप चाहे तो इके जूस को निकालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.