Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

स्किन प्रॉब्लम को पल में करे दूरस्किन प्रॉब्लम को पल में करे दूर

$
0
0

1. गेंदे का फूल जला हुआ घाव, चोट, त्‍वचा संक्रमण और रैश आदि को ठीक करने के लिये जाना जाता है.

2. आप चाहें तो एलोवेरा को सीधे रैश आदि पर लगा सकती हैं. इससे रैश पर गोलाई में मसाज करें और फिर इसे सूखने दें. त्‍वचा की हर समस्‍या से छुटकारा पाने के लिये इसे रोजाना दो बार लगाएं.

3. जैतून का तेल यह बहुत ही हल्‍का तेल है जो कि त्‍वचा पर आसानी से बैठ जाता है. आपको करना सिर्फ इतना है कि दो जैतून की पत्‍तियों को पेस्‍ट बना लें और उसमें 1 बूंद जैतून तेल मिक्‍स करें. इस पेस्‍ट को अपनी झुर्रियों पर लगाएं. इससे झुर्रियां हल्‍की पड़ जाएंगी.

4.  गुडहल का फूल और इसकी पत्‍तियां त्‍वचा के लिये काफी अच्‍छी है. इन दोनों का गाढा पेस्‍ट तैयारकरें और ऑयली चेहरे पर लगाएं, जिससे चेहरे पर अत्‍यधिक तेल ना निकले.

5. पुदीने उस त्‍वचा के लिये अच्‍छा माना जाता है जिस पर गहरे दाग और धब्‍बे हों. इसमें मौजूद गुण त्‍वचा के धब्‍बे हटा कर पोर्स को अंदर से साफ करता है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles