दुनिया में कई लोग रहते है कुछ अमीर कुछ गरीब कुछ मध्यम परिवार के लोग. इन लोगो के सपने भी बड़े बड़े होते है किसी को अच्छे आभूषण चाहिए किसी को सस्ते। किसी को दुनिया की सबसे सुंदर चीज़ें चाहिए तो किसी को सबसे महंगी।
और खासतौर पर जब लोग आभूषण खरीदने जाते है तो वे मुंहमांगी रकम देने को तैयार हो जाते है बस उन्हें पसंद आना चाहिए। हम आपको ऐसे 10 आभूषण के बारे में बतायंगे जो दुनिया के सबसे महंगे आभूषण है इनकी कीमत करोंड़ो में है.
1. ब्रियोलेट डायमंड नेकलेस 75.36 करैट 11.1 मिलियन डॉलर - इस नेकलेस का मुख्या हीरा गुलाबी और पर्पल शेड में है जो की इसकी शोभा बढ़ता है. 2. वेलिस सिंपसन का पैंथर ब्रेसलेट- इस ब्रेसलेट काaakar पेंथर के जैसा है इसे कॉर्टर पेरिस ने साल 1952 में डिजाइन किया था ये 12.4 मिलियन डॉलर का है.
3. एमरॉल्ड एंड डॉयमंड तियरा- यह 12.7 मिलियन डॉलर का है, यह जर्मनी के राजकुमार से जुड़ा है मना तो यह भी जाता है कि ये हीरा नेपोलियम की तृतीय महारानी से भी जुड़ा हुआ है.
4 हार्ट ऑफ़ थे किंगडम- ये दुनिया की सबसे पुराणी और मशहूर कंपनी द्वारा बनाया गया है, 14 मिलियन डॉलर इसकी कीमत है इसमें 40.60 करत की बर्मा मूल की रूबी लगी हुयी है.
5 बुलगेरी टू स्टोन डिमांड रिंग- इसमें दो तह के हीरे लगे हुए है एक 10.95 का नीले हरे रंग का है और दूसरा 9.87 का रंगहीन हीरा लगा हुआ है, ये हीरा एक एशियाई अनाम अमीर ने 15.7 मिलियन डॉलर में खरीदा था
.6. चोपार्ड का ब्लू डिमांड रिंग- इसमें 9 करत के हीरे लगे हुए है और 18 करत के सोने. ये हीरे तिकोने है इसकी कीमत 16.26 मिलियन डॉलर है.
7. हार्ट ऑफ़ द ओशन- इसी नेकलेस का कॉपी टाइटेनिक फिल्म में किया गया है, इसे हेरी विंस्टन ने बनाया था. इसकी कीमत २० मिलियन डॉलर है.
8. द परफेक्ट पिंक- इसकी कीमत 23.2 मिलियन है, ये 14.23 केरेट का गुलाबी हीरा है
9. द ग्राफ पिंक- प्राइवेट कलेक्टर लॉरेंस ग्राफ ने इसे46.2 मिलियन डॉलर में खरीदा था,
10. अद्वितीय हीरा-इसका नाम हे ईमकपरेबल डायमंड है, य 637 केरेट का है इसकी कीमत 55 मिलियन डॉलर है.
कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश है ये रिंग्स और इयररिंग्स