मानसून का मौसम आ चुका है. इसके आते ही जहाँ कई लोगो को गर्मी से राहत मिली तो कई लोगो के लिए त्वचा सम्बन्धी समस्यां भी पैदा होने लगी. बारिश के मौसम में लोगो की स्किन ऑयली हो जाती है.
यह ऑयली स्किन आगे चलकर मुँहासे का कारन बन जाती है. इस ऑयली स्किन के कारण आपके चेहरे पर धुल मिटटी भी ज्यादा चिपकने लगती है. लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इस समस्यां का एक घरेलु उपाय बताएँगे जिसका नाम है मानसून फेस मास्क.
मानसून फेस मास्क बनाने के लिए एक अंडे का सफेद भाग लें, उसमें 3 चम्मच ओट्स मिक्स करें. फिर उसमें 1 चम्मच शहद और कुछ बूंद संतरे का रस या गुलाजबल मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 30 मिनट के लिये छोड़ दें. इस फेस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं जिससे चेहरा फ्रेश और ग्लो करे. आप चाहें तो ऑरेंज पील मास्क भी लगा सकती हैं.