Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

इन बातों को अपनाकर दे अपने बालों को नया स्टाइलइन बातों को अपनाकर दे अपने बालों को नया स्टाइल

$
0
0

लम्बे घने और स्टाइलिश कलरफुल बाल हर कोई चाहती है लेकिन सभी के बाल नेचुरली ऐसे नहीं होते इसलिए कई लडकियां हेयर कलर डाई का इस्तेमाल करती है। यदि आप भी यही करती है तो हम आपको बता रहे है ऐसे तरीके जिन्हे अपनाकर आप होने बालों को और भी स्टाइलिश बन सकती है। 

1. यदि आप बालों में चमक चाहती हैं तो 2 शेड्स को मिला कर लगाएं यानी बेस कलर के साथ हाई लाइट या लो लाइट का मेल। फेस फ्रेमिंग हाई लाइटर वास्तव में चेहरे पर रंगत ला देते हैं और बालों को ट्रैंडी दिखाते हैं। बालों की सब से ऊपर वाली परत के नीचे गहरा लो लाइट कर के आप बालों को घना बना सकती हैं।

2. इन्हें स्ट्रीक्स कहा जाता है। मध्यम भूरे से गहरे भूरे बालों के लिए बेस कलर से ही एक या 2 टोन हलका शेड चुनें जैसे लाइट ब्राउन लुक के लिए चेहरे के इर्दगिर्द बालों की पहली परत के आधे इंच को 5 से 8 भागों में बांटें, इन्हें फौइल में लपेट कर पिन लगा लें बाकी बालों पर बेस कलर लगाएं फिर हर भाग पर हलका रंग कर दें।

3. जिन के बालों का रंग हल्का है उन पर यह फबता है यह बालों का लुक ही चेंज कर देता है। सारे बालों पर बेस कलर लगाएं अब बालों की ऊपरी परत पर पिन लगा लें। निचली परत को 1 इंच के 5 से 8 भागों में बांट दें और इन पर गहरा रंग लगा लें और पाएं एक प्रोफैशनल लुक।

4. सिरों की तुलना में बालों की जड़ें प्राकृतिक रूप में ज्यादा गहरे रंग की होती हैं इसलिए उन की ओर ध्यान दें। जड़ों की ओर से रंग लगाना शुरू करें और बीच की लंबाई तक जाएं। रंग लगाने के कुछ देर बाद कंघी करें ताकि बाकी के बालों पर प्राकृतिक शेड आए। रंग लगाने के 24 घंटे बाद शैंपू करें। 

5. कलर चमकदार लगे, इस के लिए प्री कलर हेयर थेरैपी करवाएं। बाल रंगने से 2 दिन पहले हेयर स्पा ट्रीटमैंट लें। इस से बाल नरम रहेंगे और क्षतिग्रस्त नहीं होंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles