Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

रुसी को जड़ से मिटाने के पांच बेहतरीन उपायरुसी को जड़ से मिटाने के पांच बेहतरीन उपाय

$
0
0

आजकल विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले महँगे और रूसी हटाने का दावा करने वाले शैंपुओं से हमारे सिर की रूसी तो नहीं जाती परंतु हमारे सिर के बचे-कुचे बालजरूर चले जाते हैं. इसलिए यह पांच नुस्खे अपनाए.

1. बाल यदि तैलीय हों और रूसी की समस्या उत्पन्न हो गई हो तो जैतून का तेल व नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और लगभग बीस मिनट के उपरान्त बालों को शैम्पू कर लें.

2. शुष्क बालों में यदि रूपी की समस्या हो गई हो तो टमाटर के गूदे में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर बालों में लगाएं और बीस या तीस मिनट के उपरान्त बालों को शैम्पू कर लें.

3. दो चम्मच जैतून के तेल में दो चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर उसे बालों की जड़ों में लगाएं.

4. सौ ग्राम नारियल के तेल में चार ग्राम कपूर मिलाकर रात को सोने से पूर्व बालों की जड़ों में लगाने से रूसी से मुक्ति मिलती है.

5.  रात को मसाज करने के बाद सुबह एक चम्मच आँवला पावडर में एक अंडा मिलाकर इस मिश्रण को बालों की जड़ों में आधे घंटे लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बाल धो लें.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles