Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

क्या आपकी स्किन है ऑयली तो अपनाए यह उपायक्या आपकी स्किन है ऑयली तो अपनाए यह उपाय

$
0
0

क्या आप ऑईली स्किन से परेशान हैं और इससे होने वाली चिपचिपाहट मुंहासो का कारण बन रही है। हालांकि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सब आपको चेहरा साफ रखने की हिदायत देंगे पर क्या बाज़ार में मिलने वाले रासायनिक टोनर आपकी राह को मुश्किल बना रहे हैं? आपकी समस्या व दुविधा को ध्यान में रखकर हमने एक बीच का रास्ता निकाला है।

बाज़ार में मिलने वाले ज्यादातर टोनर शराब व कैमिकल्स से युक्त होते हैं। ऐसे प्रोडक्टस के इस्तेमाल से आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए इनसे बचने के लिए  घरेलू टोनरों को आज़मा कर देखें।
ये घरेलू टोनर आपको ताज़गी प्रदान करेंगे तथा इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कोई हानि नहीं पहुंचेगी। घरेलू टोनर आपकी त्वचा पर मौजूद तेल को हटाते हैं एवं उसे सौम्य बनाते हैं। नीचे दिए गए तरीकों में से अपना मनचाहा घरेलू टोनर चुनें।
 
1.विनेगर - विनेगर व पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। यह मिश्रण आपकी त्वचा पर मौजूद चिपचिपाहट को निकाल बाहर करेगा।
 
2. पुदीने की पत्तियां - गर्म पानी में पुदीने की कुछ पत्तियों को डालें। ध्यान रहे कि बरतन में पानी ज्यादा ना हो वरना पत्तियां पानी में तैरती रहेंगी और ये एक प्रभावित टोनर नहीं बन पाएंगी। अब इस पानी को ठंडा होने दें और एक रूई की सहायता से अपने चेहरे को साफ करें।
 
3 नींबू का रस + पेपरमिंट टी - यह आपके लिए एक अनोखा टोनर साबित होगा। थोडे से गर्म पानी में एक चम्मच नींबू का रस, पेपरमिंट टी बैग डालकर एक मिश्रण तैयार करें। फिर रूई को इस मिश्रण में डूबोकर अपने चेहरे व गर्दन को साफ करें।
 
4 एलोविरा - इस टोनर को आप अपने बगीचे में उपलब्ध पाएंगे। अपने चेहरे को साफ करके उस पर एलोविरा जेल लगाएं और थोडी देर बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोलें। यह टोनर आपके चेहरे को ठंडक प्रदान करेगा व त्वचा को मुलायम बनाएगा।
 
5 ककड़ी व दही - कद्दूकस की गई ककडी को दही में मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनटों के लिए रहने दें। बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। यह ऑइली स्किन से परेशान लोगों के लिए एक बेहतरीन टोनर है।
 
 
6 बर्फीला पानी - ठंडे पानी के छींटे चेहरे पर गिरते ही व्यक्ति दो मिनट में तरोताज़ा महसूस करता है। अतः थकान से निजात पाने एवं अपने मुरझाये हुए चेहरे को खिलाने का यह एक सरल तरीका है। आप चाहें तो फ्रिज से बर्फ को निकालकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं या इसके बर्फीले पानी से अपना मुंह धो सकते हैं। यह टोनर आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से साफ करेंगा।
 
7 टमाटर का रस व शहद - टमाटर के रस व शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर एक गाढा मिश्रण तैयार करें। अब इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनटों के लिए रहने दें। यह घरेलू टोनर चेहरे पर मौजूद तेल से छुटकारा पाने में मदद करेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles